BREAKING NEWS

बलिया के अशोक सिंह और विकास की राजस्थान में हत्या, शव कुओं से बरामद




बलिया। जिले के अधेला गांव से जुड़े अशोक सिंह और उनके साथी विकास की हत्या कर दी गई है। दोनों के शव राजस्थान के शाहजहांपुर थाने के अलग-अलग कुओं से बरामद हुए।

जानकारी के अनुसार, बलिया किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह को एक ऑनलाइन ठगी गिरोह ने 9 लाख रुपये का जनरेटर केवल 3.5 लाख रुपये में दिलाने का झांसा दिया था। इसी सिलसिले में वे 19 सितंबर को विकास के साथ बलिया से जयपुर रवाना हुए थे। उसी दिन से दोनों का मोबाइल बंद हो गया और परिजनों से संपर्क टूट गया।

चिंतित परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर दोनों के शव शाहजहांपुर से बरामद किए।

फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से ठगी गिरोह की पहचान व गिरफ्तारी की कोशिश शुरू कर दी है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने