BREAKING NEWS

एनडीआरएफ और रेडक्रॉस ने छात्राओं को दिए आपदा से बचाव के टिप्स



बलिया।
उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्राधिकरण के निर्देश पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन और उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में, 11वीं बटालियन एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने गुलाब देवी इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया।

निरीक्षक इंद्रदेव कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस प्रशिक्षण में छात्राओं को स्थानीय संसाधनों से लाइफबॉय, लाइफ रिंग, लाइफ जैकेट और स्ट्रेचर बनाने के तरीके बताए गए। साथ ही भूकंप, वज्रपात, आकाशीय बिजली और अन्य आपदाओं से बचाव की जानकारी दी गई।

नर्सिंग सहायक अमित कुमार ने CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) का डेमो देकर छात्राओं को जीवन रक्षक तकनीक सिखाई। वहीं जिला समन्वयक शैलेन्द्र पाण्डेय ने सर्पदंश के दौरान क्या करें और क्या न करें, इस बारे में विस्तार से बताया।

विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू पाण्डेय ने एनडीआरएफ और रेडक्रॉस टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षकों और छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने