BREAKING NEWS

ददरी मेला-2025 की तैयारी शुरू, जिलाधिकारी ने बनाई आयोजन समिति



बलिया।
ऐतिहासिक ददरी मेला-2025 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय ददरी मेला आयोजन समिति का गठन किया गया। समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक उपाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी कोषाध्यक्ष तथा 51 विभागीय अधिकारी सदस्य बनाए गए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख दुबहड़ विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।

मेला की टेंडर प्रक्रिया (अवसंरचना, नीलामी, सामग्री आदि) के लिए अलग समिति गठित की गई है, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी करेंगे।

जिलाधिकारी ने मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारियों को कार्यदायित्व सौंप दिए हैं। इसमें—

  • स्थल आवंटन : अपर जिलाधिकारी (वि/रा)
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम : मुख्य राजस्व अधिकारी
  • शांति व्यवस्था : अपर जिलाधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक
  • वीआईपी प्रोटोकॉल : नगर मजिस्ट्रेट
  • स्वच्छता : जिला पंचायत राज अधिकारी/नगर पालिका
  • पेयजल : जल निगम
  • विद्युत : अधीक्षण अभियंता विद्युत
  • चिकित्सा : मुख्य चिकित्साधिकारी
  • आवागमन/पार्किंग : परिवहन निगम व रेलवे
  • अग्निशमन : मुख्य अग्निशमन अधिकारी
  • खाद्य सुरक्षा : खाद्य सुरक्षा अधिकारी
  • मनोरंजन/मीना बाजार : संबंधित न्यायिक/राजस्व अधिकारी
  • मीडिया : सहायक सूचना अधिकारी

मेला 5 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा मुख्य स्नान से प्रारंभ होकर 20 नवम्बर तक आयोजित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने