🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

ग्रामीणों ने पुल निर्माण की उठाई मांग, चेताया आंदोलन की राह पर जाने का



 बलिया। ग्राम लीलकर के बिन्द टोला से दियारा मार्ग पर पुल न होने से हजारों ग्रामीण वर्षों से परेशान हैं। करीब 10 हजार बीघा उपजाऊ जमीन तक पहुंचने के लिए किसानों को आज भी नाव का सहारा लेना पड़ता है। बरसात के दिनों में हालात और भयावह हो जाते हैं, जब खेत तक पहुंचना जान जोखिम में डालने जैसा हो जाता है।



ग्रामीणों का कहना है कि यदि नाले पर पुल का निर्माण हो जाए तो खेती-किसानी आसान हो जाएगी और गांव के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के साधनों तक आसानी से पहुंच मिल सकेगी।

मानिकचंद, परम लाल, बहादुर, पारस, जवाहर, चंद्रिका, पुरंदर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से प्रशासन से जल्द कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ सुविधा का विषय नहीं है, बल्कि हजारों बीघा उपजाऊ भूमि और किसानों की आजीविका की सुरक्षा का सवाल है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र पुल निर्माण की स्वीकृति नहीं दी गई, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने