बलिया।
जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत समाज कार्य विभाग ने गड़वार वृद्धाश्रम भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण और विभागाध्यक्ष डॉ. पुष्पा मिश्रा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान वृद्धाश्रम में रह रहे 90 वृद्धजनों को फल वितरित किए गए। छात्र-छात्राओं ने उनके साथ आत्मीय संवाद कर उनके अनुभवों और जीवन-संघर्षों को समझा।
विचार एवं संदेश:
- वृद्ध श्री सुभाष ने युवाओं को शिक्षा व संस्कार का महत्व बताया।
- संस्था के अधीक्षक ने स्वास्थ्य समस्याओं और अकेलेपन को बड़ी चुनौती बताया।
- डॉ. पुष्पा मिश्रा ने कहा, “वृद्धजन समाज की धरोहर हैं, युवाओं को उनसे सीखना चाहिए।”
- डॉ. रूबी ने वृद्धावस्था की आर्थिक कठिनाइयों और देखभाल की कमी पर सामुदायिक भागीदारी पर बल दिया।
कुलपति प्रो. गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में मानवीय मूल्य और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करते हैं।
इस अवसर पर डॉ. सौम्य तिवारी, डॉ. अभिषेक त्रिपाठी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने वृद्धजनों के जीवन में खुशी और छात्रों में समाज सेवा का भाव जगाने का कार्य किया।