BREAKING NEWS

विद्युत सम्बन्धी शिकायतों के लिए बलिया में 24×7 कन्ट्रोल रूम स्थापित



बलिया। जिले में विद्युत सम्बन्धी शिकायतों के निस्तारण एवं विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विद्युत वितरण मण्डल बलिया की ओर से 24×7 कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसकी जानकारी अधिशासी अभियंता लाल सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि कन्ट्रोल रूम का मोबाइल नम्बर 9453048337 जारी किया गया है। आम जनता से अपील की गई है कि यदि कहीं विद्युत आपूर्ति में बाधा, जर्जर तार टूटने अथवा अन्य किसी भी प्रकार की विद्युत समस्या सामने आती है तो तत्काल उक्त नम्बर पर सूचना दें।

अधिशासी अभियंता ने कहा कि सूचना मिलते ही विभागीय टीम मौके पर पहुँचकर आवश्यक कार्यवाही करेगी, ताकि लोगों को सुरक्षित और सुचारु विद्युत आपूर्ति मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने