Copy disable

BREAKING NEWS

ददरी मेला 2025: नंदी ग्राम पर लम्पि रोग का प्रभाव, पशु मेला स्थगित

 



बलिया। जनपद के ऐतिहासिक ददरी मेला में इस बार नंदी ग्राम पर लम्पि बीमारी के चलते पशु मेला नहीं होगा। इस मेला पारंपरिक रूप से गाय, बैल, भैस, घोड़ा-घोड़ी, गधा और खच्चर की खरीद-फरोख्त का प्रमुख केंद्र रहा है।

चेयरमैन संत कुमार ने बताया कि पशुओं में लम्पि बीमारी के कारण सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष पशु मेला आयोजित नहीं किया जाएगा।

हालांकि, मेला अन्य आकर्षणों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आयोजित किया जाएगा। भारतेंदु कला मंच पर वर्ष 2023 की तर्ज पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस बार मेला 21 दिन तक चलेगा और जल परी झूला समेत अन्य मनोरंजन स्थलों को प्रमुख आकर्षण माना जा रहा है।

यह फैसला ग्रामीण और मेला उपस्थितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने