लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने कक्षा 9 और 11 के छात्रों के अग्रिम पंजीकरण शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब यह शुल्क 27 सितंबर 2025 तक चालान के माध्यम से कोषागार में जमा किया जा सकेगा। इस संबंध में प्रदेश शासन के उप सचिव ने परिषद सचिव को पत्र भेजकर आदेश जारी किया है।
निर्देश के अनुसार, प्रत्येक छात्र से ₹40 पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा। शुल्क जमा करने के बाद विद्यालय प्रधान को छात्रों की विवरण चेकलिस्ट (नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, जेंडर, फोटो आदि) 28 से 30 सितंबर तक जाँचनी होगी।
यदि छात्रों के विवरण में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो उसका ऑनलाइन संशोधन 1 से 4 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। इसके बाद सभी पंजीकृत छात्रों की फोटोयुक्त नामावली और चालान की प्रति विद्यालय प्रधान को 10 अक्टूबर तक जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय में जमा करनी होगी।
साथ ही कक्षा 10 और 12 के छात्रों का एकमुश्त चालान भी 27 सितंबर तक स्वीकार किया जाएगा। परिषद ने सभी प्रधानाचार्यों को समय पर शुल्क जमा करने और छात्रों के विवरण अद्यतन रखने के निर्देश दिए हैं।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसके लिए छोटे-छोटे 3–4 शीर्षक (हेडलाइन) भी बना दूँ, ताकि यह अखबार/पोर्टल पर और आकर्षक लगे?