सिकंदरपुर (बलिया)। सलेमपुर के सांसद रमाशंकर राजभर हृदय संबंधी समस्या के चलते दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर वे लगभग 10 दिनों तक एम्स में रहकर आवश्यक जांच और उपचार करवाएंगे।
सांसद ने समर्थकों और क्षेत्रवासियों से अपील की है कि फिलहाल वे फोन या व्यक्तिगत संपर्क से परहेज करें, जिससे उन्हें पूर्ण रूप से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने में सुविधा हो। उन्होंने सभी के प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा— “आपका स्नेह और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। शीघ्र स्वस्थ होकर पुनः सेवा में उपस्थित रहूंगा।”
क्षेत्र में उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की जा रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आमजन उनके जल्द स्वस्थ होकर लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं।