Copy disable

BREAKING NEWS

सामूहिक रुद्राभिषेक में डूबा चतुर्भुज नाथ मंदिर, भक्ति में सराबोर हुए शिवभक्त

 


रिपोर्टर :-आलम खान

सिकंदरपुर (बलिया)। स्थानीय चतुर्भुज नाथ मंदिर परिसर में शुक्रवार को श्वेतांबरी स्मृति ट्रस्ट के तत्वावधान में भव्य सामूहिक महा रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। काशी से आए 51 विद्वान आचार्यों ने वैदिक स्वस्तिवाचन और मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान की शुरुआत की। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक संजय यादव द्वारा गणेश पूजन से किया गया।


श्रद्धालुओं ने मिट्टी के शिवलिंगों पर जल, दूध, बेलपत्र, भांग और धतूरा अर्पित कर भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। गणेशजी और नंदी महाराज की भी विधिवत पूजा हुई। “बम-बम भोले” के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा। भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार, भस्म आरती और शिव आरती ने वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया।


काशी से आए डमरूदारी युवकों की टोली ने डमरू बजाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। ट्रस्ट के संस्थापक आकाश तिवारी ने बताया कि सावन माह में रुद्राभिषेक करने से सभी दुखों का नाश और घर में सुख-समृद्धि आती है।


इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जयसवाल, समाजसेवी डॉ. उमेश चन्द, पंचानन सिंह, राहुल राय, जितेंद्र सोनी, आकाश उर्फ डब्लू पाण्डेय, पंकज तिवारी, सौरभ तिवारी, सत्यम गुप्ता, अमरेश राज, इंद्रजीत तिवारी, प्रमोद गुप्ता, गणेश वर्मा, दीपक पाण्डेय, अवधेश सिंह, अशोक जयसवाल, अनूप जायसवाल, विजय जायसवाल आदि मौजूद रहे।


सुरक्षा के लिए प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर नरेश मलिक, चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी समेत भारी संख्या में महिला पुलिसकर्मी और पुलिस बल तैनात रहे। ट्रस्ट की अध्यक्ष श्वेता शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने