रसड़ा। रसड़ा-नगरा मार्ग स्थित छितौनी रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार तड़के एक स्कार्पियो में अचानक आग लग गई। बैट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई इस घटना में गाड़ी देखते ही देखते आग का गोला बन गई।
जानकारी के मुताबिक, रसड़ा के सड़ौली निवासी सत्यप्रकाश की स्कार्पियो को चालक नगरा से किसी कार्यक्रम से लौटाते समय करीब तीन बजे क्रॉसिंग पर पहुँचा था। तभी गाड़ी में धुआं उठने लगा और अचानक आग भड़क उठी। चालक ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गए। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और आग पर काबू पाया। इसके बाद खाक हो चुकी स्कार्पियो को क्रेन से रेलवे ट्रैक से हटाकर रास्ता साफ किया गया। सौभाग्य से हादसे में कोई ट्रेन आने की सूचना नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।