Copy disable

BREAKING NEWS

कंपोजिट विद्यालय पन्दह में प्रधानाध्यापक कार्यालय का उद्घाटन, 'स्कूल चलो अभियान' रैली का आयोजन





रिपोर्टर:- आलम खान

सिकंदरपुर (बलिया), पन्दह:
शिक्षा क्षेत्र पन्दह के अंतर्गत स्थित कंपोजिट विद्यालय पन्दह में मंगलवार को एक विशेष आयोजन के तहत प्रधानाध्यापक कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अनूप गुप्ता ने विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया और विद्यालय परिवार को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

शिक्षकों को प्रेरणा, शिक्षा में समर्पण का संदेश
अपने संबोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए हमें अपने विद्यालयों में बेहतर सुविधाएं देनी होंगी। उन्होंने शिक्षकों से पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आह्वान किया।

'स्कूल चलो अभियान' व संचारी रोग जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी
उद्घाटन समारोह के पश्चात श्री गुप्ता ने 'स्कूल चलो अभियान' और संचारी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में विद्यालय के सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रैली में दिखा बच्चों का जोश
बच्चों ने हाथों में जागरूकता से संबंधित पोस्टर और बैनर लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया। रैली का उद्देश्य न केवल बच्चों को स्कूल में प्रवेश के लिए प्रेरित करना था, बल्कि समाज को संचारी रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी देना भी था।

खंड शिक्षा अधिकारी का प्रेरक संदेश
श्री अनूप गुप्ता ने अपने संदेश में कहा, "हमारा लक्ष्य है कि शिक्षा से वंचित कोई बच्चा न रह जाए। इसके लिए हमें सामूहिक प्रयासों से 'स्कूल चलो अभियान' को सफल बनाना होगा।"

मुख्य अतिथि का सम्मान
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अतिथि श्री अनूप गुप्ता को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय स्टाफ व छात्रों ने उनका आभार व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने