रिपोर्टर:-आलम खान
वाराणसी में बाढ़ की स्थिति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजघाट, अस्सी, पंचगंगा और दशाश्वमेध घाटों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
हवाई निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन पहुंचकर अधिकारियों से फीडबैक लिया और फिर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। बैठक में श्रद्धालुओं की भीड़, सावन की सुरक्षा व्यवस्था, तथा आपातकालीन संसाधनों की उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रशासन को हर स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा और जनता को हरसंभव राहत मिलनी चाहिए।
काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव के दर्शन
समीक्षा बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री ने बाबा काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की और फिर काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर दर्शन किए। उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इस दौरान जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और सतुआ बाबा नीम भी उनके साथ मौजूद रहे।
श्रद्धालुओं ने “हर-हर महादेव” के जयघोष से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री का यह दौरा बाढ़ आपदा को लेकर प्रशासन की सतर्कता के साथ-साथ धार्मिक आस्था के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।