रिपोर्टर:-आलम खान
बलिया, 18 जुलाई – कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सलेमपुर के सांसद माननीय रमाशंकर राजभर ने की। इस दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, सीडीओ ओजस्वी राज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कुल 97 एजेंडों पर गहन चर्चा की गई।
मनरेगा में लापरवाही पर जांच के आदेश
विकासखंड नवानगर के ग्राम भाटी में मनरेगा कार्यों में गड़बड़ी की शिकायतों पर सांसद ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि यहां बिना काम के ही भुगतान कर दिया गया है।
महिला स्वयं सहायता समूहों की धीमी प्रगति पर नाराज़गी
2666 समूहों के गठन के लक्ष्य के मुकाबले अब तक मात्र 667 समूह ही गठित हुए हैं। रिवाल्विंग फंड और सीसीएल वितरण में भी गंभीर कमी पाई गई। सांसद ने परियोजनाओं की पूरी सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए।
ग्रामीण क्षेत्रों में निजी बैंकों की मनमानी पर कड़ा रुख
बैठक में बताया गया कि कुछ निजी संस्थाएं महिलाओं को ऋण देने के नाम पर समूह बनाकर नियमों का उल्लंघन कर रही हैं। जिलाधिकारी ने बंधन बैंक सहित अन्य संबंधित बैंकों की आपात बैठक बुलाने और कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।
सड़क, स्वास्थ्य और जल आपूर्ति पर फोकस
पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत टूटवारी व डुहा बिहरा मार्ग की मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देश।
कई सीएचसी पर डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर नाराज़गी, सीएमओ को तत्काल तैनाती के आदेश।
जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा सुनिश्चित करने पर जोर।
सीसीटीवी निगरानी से पंचायत और गौशालाएं अब हाईटेक
जिले की 40 गौशालाओं व सभी पंचायत भवनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी कंट्रोल रूम से की जा रही है। पंचायत सहायकों की उपस्थिति भी अब तकनीक से ट्रैक की जाएगी।
थानों और स्वास्थ्य केंद्रों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य
जनप्रतिनिधियों की मांग पर प्रशासन ने सभी थानों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने पर सहमति जताई।
बाढ़ प्रभावित गांवों में पशु टीकाकरण अभियान
जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा विभाग को 15 दिन में कार्ययोजना बनाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष टीकाकरण अभियान शुरू करने के निर्देश दिए।
हैंडपंप और सड़क मरम्मत के लिए विशेष योजना
जिले के सभी ग्राम पंचायतों और स्कूलों में खराब हैंडपंपों की सूची बनाकर त्वरित मरम्मत कराने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, पीडब्ल्यूडी को जिले की जर्जर सड़कों की मरम्मत कार्यों में तेजी लाने को कहा गया है। बसरीपुर में सड़क के गड्ढों को भी प्राथमिकता पर भरवाने के निर्देश मिले।
उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि:
विधायक बैरिया जय प्रकाश अंचल, विधायक बेल्थरारोड हंसू राम, विधायक फेफना संग्राम सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे।