Copy disable

BREAKING NEWS

बांसडीह में छः गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर ताला, एबीएसए ने की सख्त कार्रवाई




बांसडीह (बलिया), 18 जुलाई —
खंड शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) अनूप त्रिपाठी ने शुक्रवार को बांसडीह क्षेत्र में संचालित छः गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर ताला जड़कर उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया।

शिक्षा विभाग की जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में कुल 16 ऐसे विद्यालय हैं जो बिना किसी मान्यता के चल रहे हैं। विभाग द्वारा पूर्व में सभी को बीआरसी कार्यालय से नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई थी, लेकिन कई विद्यालयों द्वारा निर्देशों की अनदेखी करते हुए संचालन जारी रखा गया।

जिसके चलते एबीएसए ने एकलव्य कान्वेंट स्कूल (हालपुर)ग्रामीण चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल (जयनगर)जीडी पब्लिक स्कूल (हरदत्तपुर)कार्मल मिशन स्कूल (बांसडीह) सहित अन्य विद्यालयों पर स्वयं पहुंचकर तालाबंदी की। विद्यालय प्रबंधनों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे विद्यालय का संचालन दोबारा न करें।

इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में भी खलबली मची रही। एबीएसए ने स्पष्ट किया कि शिक्षा के नाम पर मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और नियमों के उल्लंघन पर आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने