रिपोर्टर:-आलम खान
सिकन्दरपुर (बलिया), 18 जुलाई:
क्षेत्र में सरयू नदी का जलस्तर लगातार घटाव पर है। वर्तमान में नदी का बहाव सामान्य बना हुआ है और कहीं से भी तटीय कटान की कोई सूचना नहीं मिली है। इससे तटवर्ती गांवों के किसानों ने राहत की सांस ली है।
पिछले कई दिनों से नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा था, लेकिन बुधवार को यह अचानक स्थिर हो गया। करीब 20 घंटे तक स्थिर रहने के बाद गुरुवार से जलस्तर में तेजी से गिरावट शुरू हो गई, जो शुक्रवार को भी लगातार जारी रही।
नदी विशेषज्ञों के अनुसार, यदि जलस्तर में इसी तरह तेजी से गिरावट जारी रही, तो कुछ ही दिनों में खरीद और दरौली घाटों के बीच स्टीमर सेवा प्रभावित हो सकती है। इससे लोगों को नदी पार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
विशेषज्ञों ने यह भी चेताया कि भविष्य में जब जलस्तर पुनः बढ़ेगा, तो तटवर्ती क्षेत्रों में कटान की आशंका बढ़ सकती है।