🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

बलिया: ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई अहम बैठक

 


रिपोर्टर :-आलम खान

बलिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को जिले में स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, प्रत्येक तल की निगरानी प्रणाली और सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का भी गहन निरीक्षण किया। लॉगबुक का अवलोकन करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।


निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अनिल कुमार गुप्ता और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अख्तर हसन भी उपस्थित रहे।


निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण को लेकर प्रतिनिधियों के साथ बैठक


ईवीएम वेयरहाउस के निरीक्षण से पूर्व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वेयरहाउस परिसर में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।


बैठक में आगामी निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण अभियान की तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। जनपद के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों—357-बेल्थरारोड (अ.जा.), 358-रसड़ा, 359-सिकन्दरपुर, 360-फेफना, 361-बलिया नगर, 362-बांसडीह और 363-बैरिया से संबंधित सामान्य आंकड़े जैसे मतदान स्थल, केंद्र, मतदाताओं की संख्या, जेंडर रेशियो, ईपी रेशियो आदि की जानकारी प्रतिनिधियों को दी गई।


इसके साथ ही 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान स्थलों के पुनर्गठन के उपरांत संभावित वृद्धि को लेकर भी जानकारी साझा की गई।


बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सिंह, जिला स्तरीय राजनीतिक प्रतिनिधि—डॉ. प्रदीप कुमार, रविंद्र नाथ यादव, पंकज पटेल मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने