🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

सड़क हादसे में घायल बछड़े की पशु चिकित्सकों ने बचाई जान

 


रिपोर्टर:- आलम खान

सिकन्दरपुर (बलिया), खेजुरी रतसर मार्ग: बुधवार को विषहर गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे एक बछड़े को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क किनारे तड़पने लगा।

घटना की जानकारी राहगीर प्रभुनाथ पांडेय ने तत्काल 1962 पशु एम्बुलेंस सेवा को दी। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा दल डॉ. अभय सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंचा। टीम में सहायक आशुतोष और चालक राजकुमार भी शामिल थे।

डॉ. सिंह ने बताया कि बछड़े का पिछला पैर फ्रैक्चर हो गया था, पेट में गंभीर चोटें थीं और शरीर के कई हिस्सों पर कट के निशान थे। समय पर प्राथमिक उपचार शुरू होने से उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

इस घटनाक्रम में पशु चिकित्सा दल की तत्परता और संवेदनशीलता ने घायल बछड़े की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। राहगीर की सजगता और डॉक्टरों की सेवा भावना ने एक मूक प्राणी को नया जीवन देने का कार्य किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने