Copy disable

BREAKING NEWS

राजस्व निरीक्षक विदाई समारोह : सेवाभाव और स्मृतियों का सम्मान

 


रिपोर्टर:-आलम खान

सिकन्दरपुर, 31 जुलाई 2025 – राजस्व विभाग के अनुभवी एवं समर्पित राजस्व निरीक्षक उमाशंकर राम के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में आज एक भावभीना विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम तहसील कार्यालय परिसर में सहकर्मियों, अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ।



समारोह की अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह (लेखपाल संघ अध्यक्ष )ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने श्री उमाशंकर राम के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्यों, अनुशासनप्रियता, ईमानदारी और जनता के प्रति उनकी सेवा भावना की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिनमें सहकर्मियों ने अपनी भावनाएं प्रकट कीं। श्री उमाशंकर राम ने अपने विदाई भाषण में सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,

"यह विभाग मेरे लिए केवल एक कार्यस्थल नहीं, बल्कि मेरा परिवार रहा है। जो सम्मान और स्नेह आज मुझे मिला, वह जीवन भर स्मरणीय रहेगा।"

समारोह में उन्हें।अंगवस्त्र  स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।का

र्यक्रम का समापन सभी उपस्थितों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि सुनील कुमार (उप जिलाधिकारी ) ,नितिन सिंह( तहसीलदार ), सी पी यादव नायब तहसीलदार ,राजेश सिंह ,हरे राम यादव ,राम पूजन राम, मनोज यादव , अमितेश आनंद, संजय राम, अखिलेश यादव, दीपक सिंह, राजीव रंजन राय,मनमीत , विजय, सुधीर ,अमरचंद, आदि मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने