Copy disable

BREAKING NEWS

नवानगर में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

 



रिपोर्टर:-आलम खान

नवानगर, बलिया।

नवानगर शिक्षा क्षेत्र में समग्र शिक्षा अभियान एवं निपुण भारत मिशन के अंतर्गत मंगलवार से पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ब्लॉक संसाधन केंद्र, नवानगर में आयोजित इस प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।



प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को आधारभूत साक्षरता, संख्यात्मक ज्ञान और एन.सी.ई.आर.टी. की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित नवीन शिक्षण विधियों से सशक्त बनाना है। कार्यक्रम में 100 शिक्षकों का बैच तैयार किया गया है, जिन्हें एफ.एल.एन. (Foundational Literacy and Numeracy) के तहत बच्चों को पढ़ाने की वैज्ञानिक और प्रभावी तकनीकों से अवगत कराया जा रहा है।


प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) ओ.पी. सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह और प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य शिवम् पांडेय मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित हैं।


प्रशिक्षण में शिक्षकों को रुचिकर एवं समझ-आधारित अध्यापन पद्धतियों, कक्षा संचालन, मूल्यांकन, तथा शिक्षण सहायक उपकरणों के उपयोग की जानकारी दी जा रही है। इस कार्यक्रम में अरुण त्रिपाठी, अरविंद कुमार सिंह, गोहेर हुसैन अंसारी, विनय भारद्वाज और विरेंद्र यादव जैसे प्रशिक्षकों का योगदान उल्लेखनीय है।


शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता और प्रशिक्षण के प्रति उत्साह यह संकेत दे रहा है कि आगामी शैक्षिक सत्र में बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता में निश्चित रूप से सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने