रिपोर्टर:- आलम खान
सिकंदरपुर (बलिया), 23 जुलाई — पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और "एक पौधा माँ के नाम" अभियान के तहत बुधवार को सिकंदरपुर तहसील के डुहा बिहरा गांव स्थित बाल खण्डी नाथ मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) सुनील कुमार, केशव चौधरी ब्लॉक प्रमुख नवानगर ,क्षेत्रीय लेखपाल मनोज यादव, राधेश्याम गुप्ता तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों और ग्रामीणों ने मिलकर मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। एसडीएम सुनील कुमार ने कहा कि “वृक्ष ही जीवन हैं। पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हर व्यक्ति साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए, विशेषकर अपनी माँ के नाम पर।”
नदी तट का निरीक्षण, कंट्रोल रूम को अलर्ट रहने का निर्देश
वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद उप जिलाधिकारी ने डुहा बिहार गांव के पास बहने वाली घाघरा नदी (सरयू) के तट का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि फिलहाल नदी का जलस्तर सामान्य है और पानी का स्तर घट रहा है, जिससे किसी तत्काल खतरे की आशंका नहीं है। फिर भी उन्होंने बाढ़ सुरक्षा को लेकर बड़ी चौकी और सिकंदरपुर कंट्रोल रूम को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और संभावित बाढ़ या आपदा की स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
मुख्य बिंदु:
"एक पौधा माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण
बिलकंदी नाथ मंदिर परिसर में विभिन्न पौधे लगाए गए
नदी निरीक्षण में फिलहाल खतरे की स्थिति नहीं, पर प्रशासन सतर्क
बाढ़ चौकी व कंट्रोल रूम को अलर्ट रहने के निर्देश