फार्मर रजिस्ट्री करने से सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सुगम और पारदर्शी तरीके से ले सकते है किसान

 


रिपोर्टर:-आलम खान

सिकन्दरपुर(बलिया):-अब किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के बिना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।  फार्मर रजिस्ट्री न कराने पर किसान सम्मान निधि रुक सकती है।



खुद करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन एसडीएम सिकन्दरपुर सुनील कुमार ने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा है कि किसानों को इसमें पंजिकृत कराना अनिवार्य है। इसे जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।इसके अलावा मोबाइल एप Farmer Registry UP के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य:ऑनलाइन या मोबाइल एप से करना होगा अप्लाई; तभी मिलेगी सम्मान निधि

अब किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के बिना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।  किसान अब भी सचेत नहीं हो रहे हैं।  फार्मर रजिस्ट्री न कराने पर किसान सम्मान निधि रुक सकती है।

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं। इसके तहत किसानों दो हजार रुपये प्रत्येक तीन माह में दिया जाता है। किसानों को अब इस योजना का लाभ लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री करानी पड़ेगी।

क्या है फार्मर रजिस्ट्री फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को अपनी खेती का पूरा विवरण वेबपोर्टल पर www.upfr.agristack.gov.in दर्ज करना होगा। इसके तहत आधार कार्ड, उससे लिंक मोबाइल नंबर एवं खतौनी संख्या शामिल है।

फार्मर रजिस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-

कर्मचारी के लिए

App-1

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.up.agristack.operatorapp

App-2 

https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.facerd

App-3

 https://play.google.com/store/apps/details?id=esign.cdac.in.ehashtakshar

आम जनता के लिए

App-1

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.agristack.up.farmerregistry

App-2 

https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.facerd

App-3

 https://play.google.com/store/apps/details?id=esign.cdac.in.ehashtakshar

फॉर्मर रजिस्ट्री कराने के ये हैं लाभ फार्मर रजिस्ट्री होने के बाद किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सुगम और पारदर्शी तरीके से उपलब्ध हो सकेगा। ऋण, केसीसी आदि सुगमता से मिल सकेंगे। फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद में किसानों का पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से हो सकेगा।

फार्मर रजिस्ट्री कैसे करें


https://youtu.be/02rrZ_IApIg?si=gbP20Ik4XJftJE-o

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*