चार दिन से गायब था युवक, खेत में मिली लाश वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का काम करता था युवक




बैरिया। 22 मार्च। (डी एन एन) चार दिन से गायब 24 वर्षीय एक युवक का शव रेवती थाना क्षेत्र स्थित खाकी बाबा के मठिया के समीप गेहूं के खेत से बरामद हुआ। 

मिली जानकारी के अनुसार, रेवती थाना क्षेत्र के मानगढ़ निवासी 24 वर्षीय चंदन कुमार 18 मार्च की शाम को अपने भाई के साथ खाना खा रहा था। इस दौरान उसे एक फोन आया, और वह कुछ देर में लौटने की बात कहकर चला गया। इसके बाद वह लापता हो गया। अगले दिन परिजनों ने रेवती थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। शनिवार 21 मार्च को पुलिस को मानगढ़ सिवान के पास खेत में शव मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी बैरिया फहीम कुरैशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शव को खेत से बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया। परिजनों ने शव की शिनाख्त चंदन कुमार के रूप में किया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और विडियो रिकॉर्डिंग व फोटोग्राफी का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही बैरिया और दोकटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। चंदन के पिता श्याम बिहारी प्रसाद बिंद सहित परिजनों का रोल रो-रोकर बुरा हाल है। 

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी, बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि थाना रेवती पर परिजनों द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है। नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*