8 साल बेमिसाल : विभागीय प्रदर्शनियों में दिखीं योगी सरकार की उपलब्धियां

 


विभागीय प्रदर्शनी स्टालों का फीता काटकर किया शुभारंभ करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं बलिया जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ.दयाशंकर मिश्र " दयालु"




डीएनएन। बलिया। 25 मार्च। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं बलिया जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ.दयाशंकर मिश्र " दयालु" ने आज प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति के आठ वर्ष तथा केन्द्र सरकार के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गंगा बहुउद्देशीय सभागार परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विभागीय प्रदर्शनी व स्टालों का फीता काटकर शुभारंभ तथा अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया तथा पुलिस विभाग की डायल-112 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलिया संत कुमार उर्फ मिठाई लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र, बलिया के महाप्रबंधक रवि शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें। 

विभागीय अधिकारियों ने बड़ी संख्या में आए हुए आमजन को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा पात्र व्यक्तियों का ऑनलाइन आवेदन भी कराया गया। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर आमजन का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया तथा आवश्यकता के अनुरूप दवाएं भी वितरित की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*