🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

फसल कटाई को लेकर यूपी-बिहार के किसानों में मारपीट, कई लोग घायल

 



डीएनएन। हल्दी (बलिया)। 25मार्च। यूपी बिहार सीमा पर गंगा नदी के इस पार हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट के लोगों व बिहार के लोगों के बीच खेत की फसल कटाई को लेकर मंगलवार के दिन मारपीट जो गई जिसमें कई लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, किसान मंगलवार की सुबह गंगा नदी के इस पार बिहार क्षेत्र अंतर्गत अपने खेत में मंसूर व सरसों की फसल काटने गए थे तभी खेत की सीमा को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच बिहार के कुछ किसान लाठी डंडे के साथ वहां आ गए और यूपी के किसानों पर टूट पड़े। जिसमें एक पक्ष हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी शिव चरण यादव, कन्हैया सिंह, दीनदयाल सिंह, राजेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, संतोष सिंह तथा बिहार के चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण घायलों को लेकर हल्दी थाने पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी ले जाकर इलाज कराया। घायलों द्वारा लिखित तहरीर स्थानीय पुलिस को दी गई लेकिन मामला बिहार क्षेत्र का होने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। थानाध्यक्ष हल्दी विश्वदीप सिंह ने बताया कि मौके पर गए थे और वहां बिहार के नैनीजोर थाना प्रभारी तथा अन्य किसानों से बात किया तो पता चला कि घटना बिहार क्षेत्र की है इसलिए हमारे यह मुकदमा दर्ज नहीं हो सका। बिहार के नैनीजोर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना बिहार की है। बिहार के भी चार लोग घायल है। अभी किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

आज के घटनाक्रम को लेकर गायघाट गांव के किसानों ने बताया कि बाबूबेल मौजा 800 एकड़ में फैला है। जहां 200 बीघा पर विवाद कायम है  प्रत्येक वर्ष बुआई, जुताई, कटाई के समय सीमा पर विवाद गहराता है। प्रत्येक वर्ष बुआई, जुताई के समय व फसल-कटाई मजिस्ट्रेट, लेखपाल, कानूनगो, पीएसी की निगरानी की जाती थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने