श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही में किया गया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन।
नगरा(बलिया)-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के तत्वाधान में शनिवार को नरहेजी विधि महाविद्यालय नरही के प्रांगण में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर और रैली निकाल कर लोगों को क़ानून के प्रति जागरूक किया गया।इससे पहले सभागार में प्रोफेसर डॉo श्वेता सिंह की अध्यक्षता में माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यापण एवं दीप प्रज्वलित कर विधि समागम को आरम्भ किया गया।विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉo बलराम राय व डॉo अभिषेक जायसवाल तथा हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉo कृष्णमोहन सिंह सहित अन्य शिशकों ने विधिक साक्षरता पर प्रकाश डालें तथा उसी क्रम में डॉo बलिराम राय के द्वारा क़ानून पर विस्तार पूर्वक बच्चों को बताते हुए कहाँ गया कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है,जिसे जो जितना पियेगा वो उतना दहड़ेगा ।परन्तु आप सभी क़ानून के रखवाले है इसका सही उपयोग करें अपितु विधिक क्षेत्र के दायरे से बाहर भी यदि किसी गरीब कमजोर व्यक्ति के साथ अन्याय हो रहा है तो उसके लिए जिला विधिक प्राधिकरण सहयोग भी प्रदान करती है।दूसरी तरफ डॉo अभिषेक जायसवाल भी बच्चों को नसीहत देते हुए कहे कि क़ानून सबके लिए एक समान होता है आप लोग अधिक से अधिक क़ानून का अध्ययन करें।उसके तदुपरांत विद्यालय से एक प्रभात फेरी शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा निकाली गई।जो महाविद्यालय के प्रांगण से होकर मेन रोड होते हुए लोगों को जागरूक करती हुई महाविद्यालय परिसर में पुनः वापस आई। इसी क्रम में जनता को जागरूक करने एवं अपराधी प्रवृत्ति से बचने हेतु थाना नगरा के लिए छात्र-छात्राओं का जत्था प्रस्थान हुआ। जहाँ पर थाना प्रभारी श्री हरिशंकर सिंह एवं उपनिरीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह ने अपने हमराहियों सहित उनका स्वागत किया तथा छात्रों के समूह के साथ मिलकर जन जागरूकता के कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया।श्री सिंह ने छात्राओं के सहयोग से एक जटिल मुकदमे की विवेचना भी की।जो जागरूकता अभियान को मूर्ति एवं प्रबल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें