एएसएम कान्वेंट स्कूल सुखपुरा के वार्षिक समारोह
सुखपुरा(बलिया) : एएसएम कान्वेंट स्कूल सुखपुरा के वार्षिक समारोह में रविवार को बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीता।बच्चों द्वारा प्रस्तुत एकांकी,लोकनृत्य,प्रहसन, कैसेट डांस,गरबा नृत्य को काफी सराहा गया।नारी सशक्तिकरण व पेड़ बचाओ जैसे कार्यक्रम से बच्चों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और इसके प्रति लोगों को जागरूक किया।जिन बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम में सराहा गया उनमें आरोही,सृष्टि, सौम्या,मुस्कान,काजल,अर्पिता,आराध्या,अभिज्ञान प्रमुख रूप से शामिल रहे। विद्यालय परिवार द्वारा उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि निवर्तमान सांसद रवींद्र कुशवाहा व विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य अधिकारी शाहनवाज खां ने दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें