*थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा मारपीट करने वाला 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।*
*श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री विक्रान्त वीर* के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर महोदय श्री आशीष मिश्र के कुशल नेतृत्व मे थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
उल्लेखनीय है कि थाना स्थानीय पर वादी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र के साथ शिकायत दर्ज करायी गयी कि दिनांक 08.11.2024 को समय लगभग 10.30 बजे मेरे ही पडोसी चन्दन राजभर पुत्र स्व0 प्रदुमन राजभर द्वारा मेरे करकट पर पानी गिराने व वादी द्वारा पूछने पर विपक्षी द्वारा माँ बहन की गाली देने व मारने पीटने की धमकी देते हुए वादी के दाहिने हाथ की उगंली को दाँत से काट लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या - 344/24 धारा 115(2),118(2),74,352,351(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था ।
इसी क्रम में आज दिनांक 10.11.2024 को थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम के उ0नि0 श्री चन्द्रप्रकाश कश्यप मय हमराह हे0का0 राकेश यादव, का0 सुनील सिंह द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी हेतु देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 01 नफर *अभियुक्त विश्वजीत उर्फ चंदन राजभर पुत्र स्व0 प्रदुमन राजभर निवासी बनहरा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया* को बनहरा मोड़ के पास से समय 11.40 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
*पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0सं0- 344/24 धारा 115(2),118(2),74,352,351(2) बीएनएस थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
विश्वजीत उर्फ चंदन राजभर पुत्र स्व0 प्रदुमन राजभर सा0 बनहरा थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 श्री चन्द्रप्रकाश कश्यप थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
2. हे0का0 राकेश यादव थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
3 का0 सुनील सिंह थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस ।*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें