🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लखनापार गांव में पोखरी में डूबने से युवक की हुई मौत

सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लखनापार गांव में पोखरी में डूबने से युवक की हुई मौत

रिपोर्टर:आलम खान



सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लखनापार निवासी 26 वर्षीय अनिल राजभर बुधवार की शाम गांव के पोखर में स्नान कर रहा था कि नहाते नहाते अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। वहां पर स्नान कर रहे लोगों के द्वारा देखकर शोर मचाया गया कि अनिल पानी में डूब रहा है जिसकी सूचना पर स्थानीय लोग पोखर के अंदर प्रवेश किया और अनिल राजभर को निकाल करके बाहर लाएं बाहर लाने के बाद अनिल की स्थिति को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृतक घोषित कर दिया। अनिल राजभर के तीन बच्चे हैं, जिसमे दो लड़कियां और एक लड़का है। अनिल तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और ट्रैक्टर चला कर परिवार के सदस्यों का भरण पोषण कर रहा था। अनिल राजभर की पत्नी शकुंतला देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं माता तेतरी देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थी। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने