बलिया। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने बलिया जनपद के सिकंदरपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार शर्मा को संगठन का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की सूचना मिलते ही जिले सहित प्रदेशभर के पत्रकारों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। पत्रकारों ने उन्हें बधाई देते हुए इसे संगठन और पत्रकारिता जगत के लिए एक सकारात्मक व मजबूत कदम बताया है।
अपनी नियुक्ति पर श्री शर्मा ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महासंघ ने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ हैं और उनकी सुरक्षा, सम्मान, प्रशिक्षण एवं अधिकारों की रक्षा के लिए संगठनात्मक मजबूती अत्यंत आवश्यक है। इन मुद्दों को वे अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करेंगे।
गौरतलब है कि संतोष कुमार शर्मा लंबे समय से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए स्थानीय, प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर के विषयों पर सशक्त रिपोर्टिंग की है। अपनी निष्पक्ष लेखनी, स्पष्ट विचारधारा और सक्रिय भूमिका के कारण वे पत्रकार जगत में एक अलग पहचान रखते हैं। वर्तमान में वे बलिया एक्सप्रेस में उप संपादक के पद पर कार्यरत हैं।
उनकी नियुक्ति से भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के कार्यों में नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। पत्रकारों का मानना है कि उनके अनुभव और सक्रिय नेतृत्व से संगठन और अधिक सशक्त होगा तथा पत्रकार हितों के संरक्षण की दिशा में प्रभावी पहल संभव हो सकेगी।
