सिकंदरपुर (बलिया)।
कड़ाके की ठंड के बीच सिकंदरपुर तहसील प्रशासन आमजन को राहत पहुंचाने के लिए लगातार सराहनीय कदम उठा रहा है। तहसीलदार देवेंद्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में ठंड से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं, जिससे गरीब, असहाय एवं निराश्रित लोगों को समय पर सहायता मिल सके।
तहसीलदार ने बताया कि तहसील क्षेत्र में 17 चिन्हित स्थलों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, जिससे राहगीरों एवं जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत मिल रही है। अलाव की व्यवस्था की नियमित निगरानी भी की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 800 कंबलों का वितरण किया जा चुका है, जो आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद लोगों को प्रदान किए गए हैं। इसके साथ ही नगर क्षेत्र में दो रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है, जहां ठहरने, स्वच्छता, सुरक्षा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है।
तहसीलदार देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने आमजन से मानवीय सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यदि कहीं कोई गरीब, असहाय या निराश्रित व्यक्ति ठंड से परेशान दिखाई दे, तो इसकी सूचना तुरंत तहसील प्रशासन को दें, ताकि समय रहते उसे सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
