🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

विद्युतउपकेन्द्र पहराजपुर के संविदा कर्मियों की हड़ताल से दर्जनों गांवों की बिजली आपूर्ति ठप



रिपोर्टर:-आलम खान

सिकन्दरपुर (बलिया)। पहराजपुर विद्युतउपकेन्द्र पर तैनात संविदा कर्मियों ने 16 महीनों से बकाया मानदेय न मिलने के विरोध में शुक्रवार भोर से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप कर दी। कर्मियों ने उपकेन्द्र परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर नियोक्ता कम्पनी ग्लोबटेक क्रिएशंस प्रा. लि. के खिलाफ नाराजगी जताई।

संविदा कर्मियों ने बताया कि उपकेन्द्र पर कार्यरत कुल 14 कर्मियों को पिछले डेढ़ वर्ष से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने कई बार विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। कर्मियों ने कहा कि आर्थिक संकट की वजह से उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मजबूर होंगे।

संविदा कर्मियों की हड़ताल का सीधा असर दर्जनों गांवों पर पड़ा। शुक्रवार सुबह से ही बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण लोग उमस भरी गर्मी में परेशान रहे। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे कुटीर उद्योग भी पूरी तरह ठप हो गए, जिससे स्थानीय स्तर पर आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हो गईं।

ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बिजली गुल रहने से पीने के पानी की किल्लत भी बढ़ गई है। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान हैं। गांवों में स्थिति यह है कि लोग दिनभर ठप बिजली आपूर्ति बहाल होने का इंतजार करते रहे।

इस पूरे मामले में जब अधिक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड द्वितीय से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। इससे क्षेत्रीय उपभोक्ताओं में नाराजगी और बढ़ गई है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने