Copy disable

BREAKING NEWS

जीएसटी की नई व्यवस्था से व्यापारियों को मिलेगी राहत : प्रभारी मंत्री



लिया। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन सभागार में सोमवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने जीएसटी में हुए बदलावों और उनके प्रभावों की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य व्यापारियों और आम जनता को नई व्यवस्था से अधिक सुविधा उपलब्ध कराना है। कराधान प्रणाली को पारदर्शी और सरल बनाने के लिए निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। नए प्रावधानों से जहां राजस्व में वृद्धि होगी, वहीं व्यापारियों को भी राहत मिलेगी।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि व्यापार जगत को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए शासन स्तर पर हेल्पलाइन और विशेष अधिकारियों की टीम गठित की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जीएसटी व्यवस्था से जुड़ी किसी भी दिक्कत का निस्तारण तत्काल कराया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने