बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के रैपुरा ढाले पर शनिवार को दो पक्षों के बीच चल रहे पुराने विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। वाद-विवाद के दौरान गोली चलने से सुनील यादव की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बलिया ने मौके का जायजा लिया। जांच में पुलिस की गंभीर लापरवाही और कर्तव्य की उपेक्षा सामने आने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश और भय का माहौल बना हुआ है।