🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

किकोड़ा गांव के किसानों का प्रदर्शन, पन्दह रजवाहा में जल आपूर्ति की उठाई मांग



रिपोर्टर :-आलम खान

 सिकन्दरपुर (बलिया), 24 जुलाई।


मौसम की बेरुखी और सिंचाई के अभाव से परेशान किकोड़ा गांव के किसानों ने गुरुवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सुनील कुमार को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने मांग की कि क्षेत्र की जीवनरेखा माने जाने वाले पन्दह रजवाहा (नहर) में तत्काल जल आपूर्ति की जाए।



किसानों ने ज्ञापन में बताया कि उनकी आजीविका पूरी तरह से कृषि पर आधारित है और खेतों की सिंचाई व धान की रोपाई के लिए पन्दह रजवाहा पर निर्भर हैं। लेकिन महीनों से यह नहर सूखी पड़ी है, जिससे अब तक धान की रोपाई शुरू नहीं हो सकी है। इससे सैकड़ों किसानों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है।



किसानों ने प्रशासन से मांग की कि क्षेत्र की इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जल्द से जल्द नहर में पानी छोड़ा जाए, ताकि वे धान की फसल की रोपाई कर सकें और अपनी जीविका सुरक्षित रख सकें।



ज्ञापन देने वालों में रवि राय ,आनंद सिंह ,अर्जुन सिंह, रवि प्रताप, गोलू यादव सोनू यादव (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि) मेवालाल गौड़  बिहारी चौहान मुन्ना सिंह प्रकाश सिंह, शकील अंसारी, अरविंद, अशोक चौहान, मनोज चौहान, अभिषेक चौहान, विनय, गौरीशंकर चौहान, चंद्रशेखर सिंह, मुन्ना सिंह और कमलेश चौहान सहित कई किसान शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने