Copy disable

BREAKING NEWS

क्षेत्र के करमौता में शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के लिए निकला 108 कन्याओ के द्वारा भब्य कलशयात्रा



 नवानगर, बलिया। क्षेत्र के करमौता में  शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के लिए निकला 108 कन्याओ के द्वारा भब्य कलशयात्रा ।

गांव में पुनर्निर्मित मंदिर में स्थापित की जाने वाली मूर्तियों में शिव परिवार सहित माता पार्वती, नंदी महराज, भगवान विष्णु, सूर्य भगवान, स्वामी कार्तिकेय की प्रतिमा सहित माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जानी है। गुरुवार को हाथी,घोड़े,ऊँट, बाजे के साथ निकला कलश यात्रा जो करमौता से कुतुबगंज घाट से कलश भरकर पुनः करमौता शिव मंदिर पर समापन किया गया


यज्ञाचार्य पंडित अंकित शर्माऔर पंडित रवि शंकर गिरी की देखरेख में विप्रगणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश यात्रा सम्पन्न कराया। कलश यात्रा के बाद 6 तारीख को गांव भ्रमण किया जाएगा 7 तारीख को मूर्ति स्थापना के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है


कलश यात्रा में शमलित पूर्व विधायक  संजय यादव सहित, डॉ संदीप राय, अतुल राय, बाल गोपाल राय, रमेश राय, दुर्गा राय, संजय तिवारी, संतोष जायसवाल, विपिन गुप्ता, अग्रेश राय  ने विधि पूर्वक पूजन अर्चन किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने