🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा

 


रिपोटर:-आलम खान

सिकन्दरपुर, बलियाः ग्राम रोजगार सेवक संघ के ब्लाक अध्यक्ष गोविन्द गुप्ता के नेतृत्व में रोजगार सेवकों ने ब्लाक नवानगर के विडिओ विनोद कुमार बिन्द को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग किया है कि पुरे प्रदेश में 36000 ग्राम रोजगार सेवक है। जिनको विनियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। रोजगार सेवकों को एक ग्राम पंचायत से दूसरे ग्राम पंचायत में स्थानांतरित किया जाए। कर्मचारीयो को समान "वेतन स्केल " लागू किया जाए। रोजगार सेवको के जाँब चार्ट में मनरेगा के अतिरिक्त ग्राम्य विकास के विभाग के समस्त कार्यों को जोड़ कर योगदान किया जाए। 4 अक्टूबर 2021 को लखनऊ के डिफेक्स एक्सो मैदान में मुख्य मंत्री के द्वारा किए गए वादों को पूरा किया जाए। इस प्रकार की कई समस्याए है जिनका निदान अगर नही होता है तो आने वाले 14 मई मई को जिला मुख्यालय पर संगठनके नेतृत्व में धरना दिया जाए‌गा। उसके बाद भी सुनवाई नहीं होती है तो 19 मई को लखनऊ में पूरे प्रदेश संगठन के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी जाएगी। अरविंद यादव,विनय वर्मा, मनोज तीवारी, राजेश यादव, सुधिर सिंह, राघवेन्द्र सिंह, मयंक श्रीवास्तव, सुमन, प्रियंका आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने