🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

 


रिपोर्टर:- आलम खान

सिकन्दरपुर, बलिया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को उप जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री को एक धन्यवाद ज्ञापित पत्र सौंपा। जिसमें जातीय जनगणना करने को लेकर प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए व्यक्ति किया है कि भारत की शोखित उपेक्षित वंचित जनमानस की समुचित भागीदारी दिलाने के लिए लम्बित जातीय जनगणना कराने के लिए एनडीए सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में साहसिक निर्णय लिया है। सरकार का यह निर्णय आने वाले समय में समस्त वंचित, शोषित समाज को समुचित भागीदारी प्राप्ति के लिए कानूनी आधार बनेगा। विगत समय की विपक्षी सरकारों ने जातीय जनगणना नहीं होने दिया। वंचित, शोषित समाज के सम्बन्धित इस महत्वपूर्ण मांग को स्वीकार करना श्री नरेन्द्र मोदी जी की सामाजिक प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। उनके इस निर्णय के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के समस्त पदाधिकारी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को हृदय से कोदिशाः धन्यवाद ज्ञापित करते है। इस दौरान शेख अहमद अली संजय भाई, सुरेंद्र चौधरी, अनिल राजभर सहित समस्त पदाधिकारी व सदस्य गण शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने