🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

"नीलिट' से ओ लेबल एंव "सी०सी०सी०' कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन




बलिया। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए "नीलिट' से ओ लेबल एंव "सी०सी० सी०' कम्प्यूटर प्रशिक्षण वित्तीय वर्ष में ऑन लाइन संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार की आधिकृत संस्था "नीलिट" से 'ओ' लेबल एंव "सीसीसी " कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त इच्छुक संस्थाओं (आवेदन की अन्तिम तिथि तक संस्था की मान्यता वैलिड हो) द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 की विभागीय बेवसाइट

backwardwelfareup.gov.in एंव obccomputertraining.upsdc.gov.in

in पर दिये गये लिंक पर संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन किया जाना है। ऑन लाइन आवेदन करने की तिथि 13 मई, से 27 मई तक निर्धारित है। उक्त योजना का दिशा-निर्देश/समय- सारणी विभाग के बेवसाइट पर प्रदर्शित की गयी है। मान्यता से सम्बन्धित समस्त अभिलिखों व आधार भूत ढाचे तथा दिये गये प्रारूप पर नोटरी शपथ -पत्र का विवरण अपलोड करने के साथ एक-एक प्रति हार्ड कॉपी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय कक्ष संख्या-7, प्रथम तल विकास भवन में 27 मई को सांय 03 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा किया जाना है। संस्था द्वारा भरे गये आनलाइन आवेदन अंकित सूचनाओं का जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा अभिलेखीय/भौतिक सत्यापन किया जाना तथा सत्यापन रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड करते हुये आवेदन को

अपने अभिमत सहित डिजिटल हस्ताक्षर से 30 मई तक सत्यापित किया जाना है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने