उत्तर प्रदेश में जल्द बदलेगा मौसम, चैलेंगी तेज हवाएं उत्तर भारत में तेज़ धूप पसीना पसीना हुए लोग, उत्तराखंड में ठंडी हवाओं का प्रकोप
डीएनएन। नई दिल्ली। 25 मार्च। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। नौ दिनों तक राहत देने के बाद अब तेज धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को दोपहर के समय चिलचिलाती धूप के कारण लोगों को तेज गर्मी का एहसास हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक तापमान में और बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद हवाएं तेज हो सकती हैं और तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
उत्तर प्रदेश में बदलेगा मौसम
केंद्रीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 27 मार्च से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। उधर राजस्थान में भी गर्मी ने दस्तक दे दी है। पश्चिमी विक्षोभ के बार-बार सक्रिय होने के कारण पिछले कुछ दिनों में मौसम ठंडा था, लेकिन अब तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।
उत्तराखंड में बारिश के आसार
मार्च में अब तक केवल दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जिसके बाद से मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है। स्काईमेट के अनुसार, अगले तीन दिनों तक तापमान में तेजी से वृद्धि होगी। हालांकि इसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों तक पहुंचेगा, जिससे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊपरी इलाकों में असर देखने को मिल सकता है। वहीं उत्तराखंड में भी तापमान 3 से 4 डिग्री बढ़ा है। 27-28 मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश हो सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें