🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

सिकन्दरपुर में पूरे समय चौकस रही पुलिस-प्रशासन, दोनों समुदाय के लोगों ने गंगा जमुनी तहजीब को रखा कायम

 





रिपोटर:-आलम खान

सिकंदरपुर (बलिया)। 14 मार्च। (डी एन एन)। नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में होली का त्योहार शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान नगर में सुबह से ही जुम्मे की नमाज और होली त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रियता बरत रही थी। वहीं दोनों समुदाय के लोगों ने गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखा। 

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होली का जुलूस सकुशल संपन्न हुआ। जुम्मे की नमाज भी सकुशल संपन्न हुआ। इस दौरान जुलूस में चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जयसवाल, पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी गणेश सोनी, नजरुलबारी, राकेश यादव, डॉ उमेश चंद, प्रयाग चौहान, जितेश कुमार वर्मा सहित नगर के सभी गणमान्य लोग जुलूस मे शामिल रहे। जुलूस के आगे थानाध्यक्ष सिकंदरपुर विकास चंद पांडेय और चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल मौजूद रहा। जुलूस में शामिल युवाओं द्वारा डीजे पर जमकर डांस के साथ अबीर गुलाल उड़ाया जा रहा था। वहीं होली का जुलूस समाप्त होने के बाद पुलिस प्रशासन की देखरेख में जुम्मे की नमाज भी शांतिपूर्वक संपन्न हुई, जिससे कि पुलिस प्रशासन भी राहत की सांस ली। इस दौरान नगर वासियों ने गंगा जमुनी तहजीब कायम रखा जिसकी मिसाल बहुत पहले से दी जाती रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने