🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अखनपुरा के पास होली के दिन घटित हुई दुर्घटना

 


रिपोर्टर :-आलम खान

रसड़ा (बलिया)। 14 मार्च। (डी एन एन)। अज्ञात वाहन की तेज टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति के मौत की खबर है। घटना रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कासिमाबाद मार्ग पर अखनपुरा के पास आज दोपहर में घटित हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार हरेश कुमार उम्र 45 पुत्र दीलजार निवासी निबूकबीरपुर थाना कोतवाली रसड़ा कासिमाबाद मार्ग पर अखनपुरा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उपचार कर रेफर किया गया। रास्ते में उनकी मौत हो गई।

मौत की सूचना मिलते ही होली के दिन गांव में कोहराम मच गया   रसड़ा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने