स्नेहा सिंह कुशवाहा की हत्या से आक्रोशित लोगों ने सिकन्दरपुर में कैंडल मार्च निकाला

 


बलिया। बिहार सासाराम की बेटी स्नेहा सिंह कुशवाहा की संदिग्ध परिस्थितियो में मौत की उच्च स्तरीय जांच एवं न्याय दिलाने की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में सनेमा हॉल से सिकन्दरपुर चौक तक कैंडल मार्च निकाला और सिकन्दरपुर चौक पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखकर सभी लोगों ने आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस दौरान लोगों ने कहा कि स्नेहा सिंह कुशवाहा को न्याय दिलाने के लिए हम सभी संघर्ष करने को तैयार हैं। हमारी मांग है कि इस हत्या का न्यायिक जांच हो और जो भी दोषी मिले उसे सख्त सजा दी जाए। साथ ही परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराया जाय। आज देश में बेटियां सुरक्षित नहीं है। सरकार को बेटियों के सुरक्षा के लिए शख्स कदम उठाना चाहिए।

इस दौरान अशोक मौर्य, परशुराम वर्मा,  विश्राम वर्मा, अश्वनी वर्मा, संजीव कुशवाहा, विरेन्द्र वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, विशाल वर्मा,  शारदानंद वर्मा आदि शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*