टैंकर के धक्के से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
सिकंदरपुर, बलिया। बेल्थरा मार्ग पर तहसील गेट के समीप टैंकर के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल। गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल के लिए रेफर। जानकारी के अनुसार सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जजौली निवासी बिट्टू कुमार पुत्र पूरबमल राजभर बाइक द्वारा मंगलवार की शाम को सिकंदरपुर से अपने गांव जा रहे थे कि विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही टैंकर ने धक्का मार दिया। जिससे वह वहीं गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर इकट्ठा लोगों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से चिकित्सक ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें