बगीचे में शनिवार की शाम आम के पेड़ लटकते एक किशोर का शव मिलने से सनसनी

 

बगीचे में शनिवार की शाम आम के पेड़ लटकते एक किशोर का शव मिलने से सनसनी

रिपोर्टर:-आलम खान




 खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान गॉव के  कब्रिस्तान के पास स्थित बगीचे में शनिवार की शाम आम के पेड़ लटकते एक किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आस पास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पर से उतरवा कर आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

मृतक कोतवाली थाना क्षेत्र के सहरसपाली गाँव का निवासी था। इरशाद अंसारी (मृतक) पुत्र रहीम अंसारी जनुवान पुल के पास एक किराए की मकान में अपने पिता के साथ रहता था। बताया जाता है की दो दिन पूर्व किसी बात को लेकर पिता ने उसे डांटा फटकारा था। जिसको लेकर इरशाद नाराज होकर घर से कहीं चला गया था। परिजन इसकी खोज बिन किए लेकिन पता नही चला। इसी बीच शनिवार की शाम को किसी बच्चे ने बगीचे में एक शव लटकने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी पहचान इरशाद के रूप में की और रहीम को घटना की सूचना दी। इस बाबत SHO अनिता सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अभियुक्त गिरफ्तार

सुनील कुमार(PCS) तहसील सिकंदरपुर के नए एसडीएम

*अज्ञात शव की शिनाख्त में जनपद मऊ पुलिस की मदद करें ।*