🕒 Loading...
Join WhatsApp Group
🗞️National Breaking News: लोड किया जा रहा है...
🏏 मैच सूची & लाइव स्कोर
स्रोत: CricketData.org
🔴Local Breaking News : Loading latest news...

अमृत योजना के अंतर्गत 45करोड़ की लागत से बन रहे रेलवे स्टेशन के गुम्बद का छज्जा गिरा

अमृत योजना के अंतर्गत 45करोड़ की लागत से बन रहे रेलवे स्टेशन के गुम्बद का छज्जा गिरा



बलिया ।जनपद में भूकम्प आया और न ही तूफान अमृत योजना के तहत 45करोड़ कि लागत से रेलवे स्टेशन के हो रहे विकास में छत के गुम्बद पर जड़े मैचिंग धौलपुर पत्थर और गुम्बद का छज्जा गिरा धड़ाम खुली भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था की पोल । छज्जा गिरने कि वीडियो शोशल मीडिया में तेजी से हुई वायरल ।वीडियो वायरल होने के बाद जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार  ने जारी की स्पष्टीकरण ।

अशोक कुमार ने कहा कि बलिया स्टेशन पर निर्माण कार्य चल रहा है तथा कोई गुम्बद नहीं गिरा है केवल गुम्बद के पास  एक तरफ का सजावटी  छज्जा झुक गया  है।

बलिया  स्टेशन भवन का निर्माण 1905 में हुआ था, तथा सजावटी छज्जा 45 डिग्री के कोण पर झुका हुआ है। इस भवन पर जब से गुम्बद का निर्माण हुआ है उसके बाद अब तक इस भवन में कोई संरचनात्मक बदलाव नहीं किया गया है, केवल गुंबद पर मैचिंग धौलपुर पत्थर लगाया गया है ।आज गुम्बद के एक तरफ के सजावटी  छज्जे पर अतिरिक्त झुकाव देखा गया। जांच के बाद पाया गया कि एक तरफ के सजावटी छज्जे  में कुछ दरारें विकसित हुई है। इसके बाद झुके हुए सजावटी छज्जे को हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।लेकिन कैमरे की तस्वीर झूठ नही बोलती है ।छज्जे गिरने की खबर शोशल मीडिया में चलते ही कर्मचारी तस्वीर छुपाने में जुट गए और अशोक कुमार ने बताया कि इसकी जांच कराई जाएगी ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने