सिकंदरपुर (बलिया): क्षेत्र के सरकारी केन्द्रों पर खाद की भारी कमी और खेतों में पानी भरे रहने से किसानों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। किसानों की चिंताओं को लेकर विधायक सिकंदरपुर मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने प्रशासन और शासन को कठघरे में खड़ा किया है।
विधायक ने आरोप लगाया कि सरकारी गोदामों पर सरकारी कम्पनियों की बजाय निजी फैक्ट्रियों की डीएपी खाद किसानों को दी जा रही है, जो पूरी तरह से अनुचित है। इस वजह से मटर, चना, मसूर, आलू और सरसों जैसी रबी फसलों की बुवाई प्रभावित हो रही है।
उन्होंने बताया कि पिछले महीने हुई बारिश का पानी अभी भी पलटूपुर, पंदह, ईसार, चक हेतिम, खैरा सहित कई गांवों के खेतों में जमा है, जिससे किसान बुवाई को लेकर बेहद चिंतित हैं।
विधायक ने कहा कि करमौता बाईपास के निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा मुख्य ड्रेन बंद कर देने से जल निकासी की गति बेहद धीमी हो गई है। वहीं नवानगर ब्लॉक के बसारिखपुर, सीसोटार और हरिपुर गांवों में मछुआरों द्वारा ताल का पानी निकासी रोक दिए जाने से कई खेत जलमग्न हैं।
विधायक रिजवी ने ड्रेनों की तत्काल सफाई कर जल निकासी को गति देने और सरकारी गोदामों पर सरकारी कम्पनियों की डीएपी खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग शासन से की है
