Copy disable

BREAKING NEWS

ग्राम जिमिचक में स्मार्ट मीटर तोड़फोड़, पुलिस कार्रवाई की मांग

 


बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जिमिचक (उपकेंद्र कड़सर) में मंगलवार 10 सितंबर 2025 को स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान हंगामा और तोड़फोड़ का मामला सामने आया।


जानकारी के अनुसार बिजली विभाग की टीम गांव में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कर रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने विरोध जताते हुए लगाए गए स्मार्ट मीटर को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गए।


बिजली विभाग की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए कुछ उपद्रवी तत्वों ने स्मार्ट मीटर उखाड़कर नुकसान पहुंचाया। विभाग ने इस मामले में पकड़ी थाना पुलिस से दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत और तनाव का माहौल व्याप्त है। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने