सिकन्दरपुर (बलिया)।
सिकन्दरपुर के प्रतिष्ठित अतुल्यम हॉस्पिटल में अब हर मंगलवार को चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. आर.के. वर्मा (MBBS, MD, डर्मेटोलॉजिस्ट) सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मरीजों को परामर्श देंगे। इस दौरान त्वचा संबंधी सभी रोगों का आधुनिक पद्धति से निदान व उपचार किया जाएगा।
डॉ. वर्मा फंगल इंफेक्शन, दिनाय, कील-मुहांसे, खाज-खुजली, एक्जिमा, स्किन सिरोसिस, कुष्ठ रोग, ल्यूकोडर्मा, बाल झड़ना आदि का सफल इलाज करेंगे।
अस्पताल के डॉक्टर गौरव विकसित सिंह ने बताया कि चर्म रोगों के मरीजों को हर मंगलवार को विशेषज्ञ डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि यहां महिलाओं की नॉर्मल डिलीवरी व सिजेरियन ऑपरेशन बेहद किफायती दरों पर किए जाते हैं।
साथ ही इस हॉस्पिटल में गॉलब्लेडर स्टोन, किडनी स्टोन, हाइड्रोसिल, हर्निया जैसी शल्यक्रियाएँ भी अनुभवी डॉक्टरों द्वारा सफलता पूर्वक की जाती हैं।