बलिया:
गड़वार थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी सिपाही संदीप सिंह (26) पुत्र विनोद सिंह खरवार ने गुरुवार तड़के ड्यूटी के दौरान अपनी ही सर्विस रायफल से आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना वाराणसी में स्थित अमवार पीएसी कैंप की है, जहां वह हाल ही में वीवीआईपी ड्यूटी के बाद आमद कर चुके थे।
मूल रूप से बलिया जिले के रहने वाले सिपाही संदीप सिंह 39वीं बटालियन जी कंपनी, मिर्जापुर में तैनात थे। पांच अगस्त को उन्होंने वाराणसी में वीवीआईपी ड्यूटी पूरी की थी और उसके बाद अमवार पीएसी कैंप में रिपोर्ट किया था।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात उनकी ड्यूटी 2 बजे से 4 बजे तक थी। इसी बीच तड़के करीब 4 बजे उन्होंने अपनी सर्विस रायफल (एसएलआर) को गर्दन पर सटाकर गोली चला दी। गोली गर्दन को चीरते हुए सिर को भी भेद गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कैंप में हड़कंप मच गया। वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस विभाग द्वारा आत्महत्या के पीछे की परिस्थितियों की जांच की जा रही है।
इस हृदयविदारक घटना से उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों और परिचितों के अनुसार संदीप एक शांत स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठ जवान थे। ऐसे में उनका यह कदम सभी को स्तब्ध कर गया है।